Israel Palestine War: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जंग जारी, 500 मौत, 3000 घायल
हमास ने करीब 164 इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया है. हमास के कई लड़ाकों ने इजराइल की सीमा में घुसपैठ की है.
Israel Palestine War Updates: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जंग जारी है. इजराइल की सेना और हमास के चरमपंथियों के बीच चल रही लड़ाई में अब तक 500 से ज्यादा मोते और 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस जंग में इजराइल से 300 मौत करीब 1590 लोग घायल हैं.
वहीं गाजा की ओर से 232 लोगों की मौत और 1790 लोग घायल हैं. सूत्रों के अनुसार, हमास ने करीब 164 इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया है. हमास के कई लड़ाकों ने इजराइल की सीमा में घुसपैठ की है.
Attached is footage of a strike on Hamas military targets located in multi-story buildings in the Gaza Strip pic.twitter.com/iHqT7ta74Z
— Israeli Air Force (@IAFsite) October 8, 2023
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा की है, साथ ही कहा कि दुश्मनों को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. हमास के चरमपंथियों ने गाजा पट्टी से लगभग 2000 से अधिक रॉकेट दागे. जवाब में गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई हमलों में गाजा शहर के मध्य में स्थित एक टावर को मिट्टी में मिला दिया.
इजराइल की सेना ने कहा कि हमास ने हवाई और समुद्री सीमा से 7 जगहों से घुसपैठ की और उसके सैनिक हमास के लड़ाकों से लड़ाई लड़ रहे हैं. उधर हमास ने दावा किया है कि उसने 5 हजार रॉकेट दागे हैं.