RRTS Corridor: देश की पहली रैपिडएक्स मेट्रो ‘नमो भारत’ शुरू, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के लिए 17km का ट्रेक चालू, जानें पूरी डिटेल

नई रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) रेलगाड़ियों को ‘नमो भारत’ के नाम रखा गया हैं.

Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 20 अक्टूबर को देश की पहली रैपिडएक्स मेट्रो का उद्घाटन कर दिया हैं. पीएम मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) कॉरिडोर के 17 किलोमीटर के हिस्सा शुरू कर दिया हैं.

साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक के हिस्से का काम पूरा किया है. मेट्रो के शुरू होने से साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक की दूरी को यात्री सिर्फ 12 मिनट में तय कर सकेंगे. दिल्ली से मेरठ तक का पूरा कॉरिडोर 82 किलोमीटर का होगा. जानिए इसमें कितने स्टेशन होंगे, कौन-कौन से कॉरिडोर होंगे.

”नमो भारत” नाम

नई रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) रेलगाड़ियों को ‘नमो भारत’ के नाम रखा गया हैं. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर कहा, ‘करोड़ों लोगों की आकांक्षाओं से जुड़ी आरआरटीएस परियोजना का प्राथमिकता खंड रफ्तार भरने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. देश के रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को नमो भारत के नाम से जाना जाएगा.’

12 मिनट में 20km का सफर
रैपिड एक्स ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को काफी आराम होने वाला है. वह साहिबाबाद से दुहई तक की 20 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 12 मिनट में तय कर लेंगे. फिलहाल रोड के रास्त जाने पर यह दूरी तय करने में 35 मिनट का समय है. लोगों को आधे घंटे से भी ज्यादा समय सहिबाबाद और दुहई तक जाने में लगते थे, अब इसके आधे से भी कम समय में ही वह सफर तय कर लेंगे.

इन स्‍टेशनो पर रुकेगी ट्रेन
दिल्ली और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले इस 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में कुल 16 स्टेशन होंगे और 9 एडिशनल स्टेशन हैं. पहले फेज में सिर्फ 5 स्टेशन के लिए ही रैपिडएक्स रेल चलेगी. ये 16 स्टेशन हैं- साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुराद नगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ, मेरठ साउथ, परतापुर, रीठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपूरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, दौरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो स्टेशन हैं. अभी सिर्फ साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन के बीच ही मेट्रो चलेगी.