Delhi Politics: सीएम केजरीवाल ने कहा, लोग मुझसे पूछते हैं कि फ्री बिजली, पानी और दवाइयों का पैसा कहां से आता है?
सीएम ने कहा, ‘कई लोग मुझसे पूछते हैं कि फ्री बिजली पानी दवाइयों का पैसा कहां से आता है? इन्हीं फ्लाईओवर निर्माण में पैसा बचाकर आपके लिए लगाते हैं.
Sarai Kale Khan Flyover Extension: दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन का उद्घाटन किया है. उद्घाटन के दौरान सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन के चालू होने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तेजी से विकास कार्यों पर जोर दे रही है और हम उसे पूरा कर रहे हैं.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि, लोग मुझसे पूछते हैं कि फ्री बिजली, पानी और दवाइयों का पैसा कहां से आता है? इन्हीं फ्लाईओवर के निर्माण में पैसा बचाकर लगता है. सीएम ने कहा, ‘कई लोग मुझसे पूछते हैं कि फ्री बिजली पानी दवाइयों का पैसा कहां से आता है? इन्हीं फ्लाईओवर निर्माण में पैसा बचाकर आपके लिए लगाते हैं.
कई लोग मुझसे पूछते हैं कि FREE बिजली पानी दवाइयों का पैसा कहां से आता है?
— AAP (@AamAadmiParty) October 22, 2023
इन्हीं Flyover निर्माण में पैसा बचाकर आपके लिए लगाते हैं।
दिल्ली अकेला शहर हैं जहां PWD ईमानदार है, नहीं तो बाकी सब जगह सब जानते हैं कि PWD मतलब भ्रष्टाचार।
ये जितनी अड़चन डाल लें, Speed ज़रूर कम हो… pic.twitter.com/ajY4Qq3edJ
बता दें कि दिल्ली सीएम केजरीवाल के साथ पीडीपी मंत्री आतिशी ने मिलकर सराय काले खान फ्लाईओवर एक्सटेंशन का आधिकारिक रूप से दिल्लीवासियों को समर्पित कर दिया. इस फ़्लाईओवर के शुरू होने से जहां एक तरफ सराय काले खां टी-जंक्शन सिग्नल फ्री हो जाएगा.
वहीं दूसरी तरफ इसकी शुरुआत के बाद रोजाना पांच टन कार्बन गैस के उत्सर्जन में कमी आएगी और जाम नहीं लगने की वजह से सालाना लोगों के 19 करोड़ रुपये की भी बचत होगी. मतलब इसके शुरू होने से दिल्ली में हो रहे प्रदूषण की भी कमी आएगी.