Delhi News: कपिल मिश्रा ने कहा- आज केजरीवाल कह रहे ED नोटिस वापस ले, फिर कहेंगे सुप्रीम कोर्ट ऑर्डर वापस ले
सुप्रीम कोर्ट के आदेश से साफ है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में 338 करोड़ की रिश्वत ली गई है.
Kapil Mishra Reaction: दिल्ली आबकारी नीति मामले में गुरुवार को ईडी के नोटिस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी का नोटिस गैर कानूनी है, वो अपना नोटिस वापस ले ले. उनके इस बयान पर दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आज सीए अरविंद केजरीवाल कह रहे कि ED नोटिस वापस ले ले, कल कहेंगे कि सुप्रीम कोर्ट अपना ऑर्डर वापस ले.
सच यह है कि दिल्ली के सीएम ईडी के सवालों का सामना करने से बच रहे हैं. कपिल मिश्रा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से साफ है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में 338 करोड़ की रिश्वत ली गई है. उन्हें ईडी (ED) के सामने पेश होकर इसका जवाब देना होगा.
केजरीवाल कह रहे है ED नोटिस वापस ले , कल कहेंगे कि सुप्रीम कोर्ट अपना ऑर्डर वापस ले
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 2, 2023
कोर्ट के आदेश में साफ़ है कि 338 करोड़ की रिश्वत ली गई
केजरीवाल जाँच से भाग रहे हैं , अगर केजरीवाल ईमानदार होते तो आज ED के एक एक सवाल का जवाब देते
उनका जाँच से भागना उनके अपराध का सूचक है :… pic.twitter.com/zH41lCsqNT
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से साफ है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में 338 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई है. उन्हें ईडी के सामने पेश होकर इसका जवाब देना होगा.कपिल मिश्रा ने लिखा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब जांच से भाग रहे हैं. अगर केजरीवाल ईमानदार होते तो आज ED के एक-एक सवाल का जवाब देते. दिल्ली की सीएम का ईडी की जांच से से भागना उनके अपराध का प्रतीक है.
कपिल मिश्रा ने वीडियो में आगे कहते हैं कि अगर सीएम अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं और जरा सा भी उनमें सच बचा है तो वो जांच का सामना करें, लेकिन वो जांच से भाग रहे हैं. क्योंकि उन्हें पता है घोटाला हुआ है. दुर्योधन के सारे भाई जेल जा चुके हैं. दिल्ली की जनता के साथ जो उन्होंने पाप किया है, उसकी सजा मिलेगी. आतिशी, मनीष सिसोदिया व अन्य नेताओं जो झूठ बोला है, उसका खुलासा करें. उनमें जरा सी भी सच्चाई बची है तो वो जांच का सामना करें.