IND vs SL Match: शमी और सिराज के आगे श्रीलंकाई टीम ढेर, भारत सेमीफाइनल में

भारत ने वर्ल्डकप के 7 में से 7 मैच जीते है. भारत के 357 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत बेहद खराब रही है.

IND vs SL Match Score: मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए श्रीलंका को वर्ल्डकप के 33वें मुकाबले में 55 रन पर ढेर कर दिया. साथ ही टीम इंडिया 302 रन से जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट मिल गया है. मोहम्मद शमी ने 5 विकेट, जबकि सिराज को 3 विकेट मिले है.

इससे पहले भारत ने शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शानदार पारियों की बदौलत श्रीलंका के सामने 50 ओवर में 357 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. भारत ने वर्ल्डकप के 7 में से 7 मैच जीते है. भारत के 357 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत बेहद खराब रही है.

श्रीलंका पारी की पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने पथूम निशंका को आउट कर दिया. दिमुथ करूणारत्ने मोहम्मद सिराज का शिकार बने है. दिमुथ करूणारत्ने भी अपना खाता खोलने में नाकाम रहे है. वहीं, श्रीलंका के तीसरा खिलाड़ी जब आउट हुआ, उस वक्त टीम का स्कोर महज 2 रन था. श्रीलंकाई बल्लेबाजों के आउट होने का सिलसिला यहीं नहीं रूका.

इसके बाद कुसल मेंडिस आउट हुए, उस वक्त श्रीलंका का स्कोर 3 था, यानि 3 रनों पर श्रीलंका के 4 बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके थे. चरिथ असलंका 24 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गए है. चरिथ असलंका को मोहम्मद शमी ने आउट किया. वहीं, इसके बाद अगली गेंद पर मोहम्मद शमी ने दुशान हेमंथा को आउट कर दिया. दुशान हेमंथा अपना खाता खोलने में नाकाम रहे.

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन बनाए. भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 92 रन बनाए. विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 88 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 82 रन बनाए.

भारतीय टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर पवैलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच 189 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. श्रीलंका के लिए दिलशान मधुसंका सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. दिलशान मधुशंका ने 5 भारतीय खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. दुष्मंता चमीरा ने 1 विकेट अपने नाम किया.