IPL-2025 में नहीं हटेगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम, BCCI का बड़ा फैसला

IPL

IPL 2025

 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें संस्करण की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, और इस से पहले 20 मार्च को मुंबई में आईपीएल के सभी 10 टीमों के कप्तानों की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर नियम का भी जिक्र हुआ। इस नियम को लेकर हमेशा चर्चा होती रही है, और आईपीएल 2025 में इसका क्या होगा, इसे लेकर सवाल उठ रहे थे। 

क्या इम्पैक्ट प्लेयर नियम रहेगा या हटेगा

सभी अफवाहों और चर्चाओं के बावजूद, बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम आईपीएल 2025 में भी जारी रहेगा। इसके तहत टीमें टॉस के बाद प्लेइंग 11 के अलावा पांच सब्स्टीट्यूट प्लेयर चुन सकती हैं, और इनमें से किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतारा जा सकता है। इम्पैक्ट प्लेयर की एंट्री के बाद प्लेइंग 11 में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर किया जाता है, और वह खिलाड़ी उस मैच में फिर से नहीं खेल सकता। 

इम्पैक्ट प्लेयर नियम का उद्देश्य

इम्पैक्ट प्लेयर नियम का मुख्य उद्देश्य खेल में और अधिक रणनीति को जोड़ना और मैच में पावर बैलेंस को बेहतर बनाना है। इसके तहत, किसी भी टीम को खेल में तात्कालिक रूप से अपने प्लेइंग 11 को मजबूत करने का अवसर मिलता है, खासकर जब उन्हें मैच के दौरान किसी विशेष परिस्थिति में किसी एक विशेष कौशल की जरूरत होती है।

इस नियम पर खिलाड़ियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही है। कई खिलाड़ियों का मानना है कि यह नियम ऑलराउंडरों के महत्व को कम कर सकता है, क्योंकि अब टीमें एक बल्लेबाज या गेंदबाज को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी इसे मैच को और रोमांचक बनाने वाला मानते हैं। 

लार पर लगी रोक को हटाया

बैठक के दौरान बीसीसीआई ने एक और अहम फैसला लिया। कोरोना महामारी के दौरान गेंद को चमकाने के लिए लगाए गए लार के इस्तेमाल पर रोक अब हटा दी गई है। इस फैसले से अब गेंदबाज फिर से लार का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे गेंद को चमकाने में मदद मिलेगी।

आईपीएल 2025 के कप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स – ऋतुराज गायकवाड़
दिल्ली कैपिटल्स – अक्षर पटेल
गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल
कोलकाता नाइट राइडर्स – अजिंक्य रहाणे
लखनऊ सुपर जायंट्स – ऋषभ पंत
मुंबई इंडियंस – हार्दिक पंड्या (पहले मैच में सूर्यकुमार यादव)
पंजाब किंग्स – श्रेयस अय्यर
राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन (शुरूआती 3 मैचों में रियान पराग)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – रजत पाटीदार
सनराइजर्स हैदराबाद – पैट कमिंस।

Shoaib Malik: जानिए शोएब मलिक ने सानिया से तलाक और सना जावेद से निकाह पर क्या कहा

About The Author