महिलाओं पर उत्पीड़न, इस्लाम नहीं देता इजाजत- मोहसिन रजा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने मंगलवार को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और तीन तलाक को लेकर हमला बोला। उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को लेकर कहा कि यह मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड है।
मोहसिन रजा ने तीन तलाक पर कहा कि इस्लाम इस बात की इजाजत नहीं देता है। यह महिलाओं पर उत्पीड़न की तरह है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर कानून जरूर बनाया जाना चाहिए जिससे महिलाओं को उनके अधिकार मिल सकें।
रजा ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को शरियत का हिस्सा न बताते हुए निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जैसे संगठन जनता के लिए काम नहीं करते हैं। ऐसे में उनपर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए।