पंजाब & सिन्ध बैंक, बिहार और सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड रहे विजय
7वीं जूनियर नेशनल हाॅकी चैम्पियनशिप-2017
भोपाल। 7वीं जूनियर राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘बी‘ डिवीजन के बालक वर्ग में आज ऐशबाग स्टेडियम पर सुबह दो मैच खेले गए। प्रातः 7.30 बजे पंजाब एन्ड सिन्ध बैंक और केरला के मध्य हुए मुकाबले में पंजाब एन्ड सिंन्ध बैंक ने केरला को 5-4 से परास्त किया। जबकि 9.00 बजे खेले गये दूसरे मैच में हाॅकी बैंगलूरू और हाॅकी बिहार के बीच कड़ी टक्कर में मैच 1-1 से बराबरी पर रहा। मैच का निर्णय शूट आॅउट से हुआ जिसमें 3-2 से हाॅकी बिहार ने यह मैच जीता।
प्रतियोगिता के अंतर्गत आज केरला हाॅकी और पंजाब एन्ड सिन्ध बैंक के मध्य हुए मुकाबले में केरला टीम के कप्तान सारंग डी ने 20वें मिनिट में फील्ड गोल मारा। इसके जबाब में पंजाब एन्ड सिंन्ध बैंक के खिलाड़ी प्रिन्स ने 22वें और 32वें मिनिट में पेनाल्टी कार्नर ने एक-एक गोल मारकर टीम को 2-1 से आगे कर दिया। पीएसबी के ही खिलाड़ी चरनजीत सिंह ने 33वें मिनिट में फील्ड गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया। जो हाॅफ टाइम तक बना रहा।
केरला टीम की ओर से 41वे मिनिट में क्रिस्टो सेबास्टिन ने फील्ड गोल किया जबकि 44 मिनिट में पीएसबी की ओर प्रिंस ने पेनाल्टी कार्नर से गोल मारकर टीम को 4-2 से आगे कर दिया। केरला के खिलाड़ी अभिजीत एम ने 50वें मिनिट में फील्ड गोल मारा जबकि 54वें मिनिट में पीएसबी की ओर से चरनजीत सिंह ने पेनाल्टी कार्नर से गोल मारकर स्कोर 5-3 कर दिया। मैच के आखिरी 65वें मिनिट में केरला टीम के कप्तान सारंग डी ने पेनाल्टी स्टोक से गोल किया। दोनो टीमों के बीच हुये इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब एन्ड सिन्ध बैंक ने 5-4 से यह मैच जीत लिया।
प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में हाॅकी बैंगलूरू और हाॅकी बिहार के बीच बराबर की टक्कर रही। मैच के 57वें मिनिट में बिहार के खिलाड़ी गुलशन एक्का ने पेनाल्टी कार्नर का लाभ उठाते हुये गोल मारा और टीम को 1-0 से बढत दिलाई। इसके जबाब में हाॅकी बैंगलूरू टीम के खिलाड़ी जाॅन बास्को-सी नंे 63वें मिनिट में पेनाल्टी कार्नर से गोल मारकर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। मैच के परिणाम का निर्णय शूट आॅउट से हुआ, जिसमें हाॅकी बिहार ने 3-2 से यह मैच जीत लिया।
आज शाम को खेले गए पहले मैच में सर्विस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड ने हांकी आंध्रप्रदेश को 5-1 से हराया। एसएससी की ओर से हनी सिंह और सुभाष संगा ने दो-दो तथा कुलदीप ने एक गोल किया। दुसरा मैच पटियाला और उत्तराखण्ड के मध्य चल रहा है। हाॅफ टाइम तक पटियाला की टीम 2-1 से आगे चल रही थी।