पत्रकार भी रह चुके हैं CM योगी आदित्यनाथ!

0
Yogi CM

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गोरखपुर सदर से लगातार 5 बार सांसद रहे वहीं वे एक मंझे हुए पत्रकार भी रहे हैं। मुख्यमंत्री पद की शपथ से गोरखपुर सहित पूर्वांचल के लोगों की खुशी का ठिकाना इसलिए नहीं रहा क्‍योंकि मुख्‍यमंत्री बनने से पहले योगी हर उन छोटी-बड़ी घटनाओं और शहर से लेकर गांव-कस्‍बों तक का हर रोज भ्रमण करते रहे थे उन्हें पूर्वांचल के चप्‍पे-चप्‍पे और गली-गली की जानकारी है। वह भी इसलिए क्‍योंकि उन्होंने पत्रकारिता में भी 5 साल हाथ आजमाया है।

उन्होंने वर्ष 2007 में विजयादशमी के दिन रामलीला मैदान गोरखनाथ से उन्होंने हिन्‍दवी नाम के साप्‍ताहिक अखबार की घोषणा की थी। इसका कार्यालय सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर के योगी आदित्‍यनाथ के जनता दरबार कार्यालय के बगल में स्थित कमरे में था। कुछ समय बाद इस कार्यालय को गोरखनाथ मंदिर से गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन के सामने हिन्‍दू युवा वाहिनी के कार्यालय में शिफ्ट कर दिया गया।

योगी खुद भी रहे हैं हिन्दवी अखबार के संपादक योगी आदित्यनाथ इस साप्ताहिक अखबार के प्रधान संपादक रहे। उन्होंने ज्वलंत मुद्दों पर संपादकीय भी लिखा। यह अखबार आज से दस साल पहले शुरू हुआ था और पांच सालों तक पढ़ा गया. यहां बता दें कि अखबार में संपादकीय किसी मुद्दे पर अखबार की राय होती है जिसे संपादक खुद लिखते हैं। जो मुद्दे जो अन्‍य अखबार में जगह नहीं पाते थे ऐसे मुद्दों को अखबार में ज्‍वलंत समस्‍याओं और मुद्दों के रूप में छापा जाता रहा है। आदित्यनाथ योगी प्रधान संपादक ही नहीं पूर्ण रूप से पत्रकार भी रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *