शुंगलू कमेटी रिपोर्ट पर BJP कार्यवाही न करके केजरीवाल को बचा रही- कांग्रेस
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल कि साथ दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्या पटनायक को शिकायत दर्ज कराकर शुंगलू कमेटी की जांच रिपोर्ट पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के द्वारा आम आदमी पार्टी व अपने नजदीकियों को जनता के पैसे को गैर कानूनी तरीके से खर्च किए जाने के खिलाफ एफ.आई.आर. करने की मांग की।
माकन ने कहा कि मैंने २२.२.२०१७ को दिल्ली के उपराज्यपाल के कार्यालय में शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट की कापी लेने के लिए एक आर.टी.आई. लगाई थी तथा ५.०४.२०१७ को उपराज्यपाल कार्यालय के द्वारा मुझे शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट की कापी दी गई। श्री माकन ने कहा कि नवम्बर २०१६ में शुंगलू कमेटी ने अपनी रिपोर्ट उपराज्यपाल को सौंप दी थी परंतु वह रिपोर्ट पब्लिक डोमेन में उपलब्ध नही कराई गई।
कांग्रेस के २७२ निगम वार्डों के उम्मीदवारों ने भी अपने क्षेत्रीय पुलिस स्टेशनों शिकायत दर्ज कराकर शुंगलू कमेटी की जांच रिपोर्ट पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के लिए शिकायत दर्ज कराई।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के अलावा दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको, मुख्य प्रवक्ता श्रीमती शर्मिष्ठा मुखर्जी, पूर्व सांसद महाबल मिश्रा व रमेश कुमार, डा० किरण वालिया, अ०भा०क०कमेटी के सचिव नसीब सिंह, वरिष्ठ नेता चतर सिह, अमन पंवार, एडवोकेट सुनील कुमार, मेहंदी माजिद शामिल थे।
अजय ने कहा कि शुंगलु कमेटी की रिपोर्ट ३ बहुत ही नामी हस्तियों ने तैयार की है जिसमें AAझ् सरकार द्वारा लिए गए विभिन्न निणNयों की ४०४ फाईलों का निरिक्षण किया। कमेटी के तीनों सदस्य बहुत ही प्रबुद्ध व्यक्ति है जिसमें श्री वी.के.शुंगलु पूर्व सीएजी, एन.गोपालास्वामी, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त तथा प्रदीप कुमार पूर्व मुख्य विजिलेन्स कमीश्नर हैं।
माकन ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार जानबूझ कर शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट पर कार्यवाही न करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को बचा रही है और शुंगलु कमेटी की रिपोर्ट ने केजरीवाल की दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद तथा गैर कानूनी तरीके से किए गए कार्यों का भंडाफोड़ किया है।
अजय माकन ने दिल्ली पुलिस कमीश्नर को लिखित शिकायत करके शुगलु कमेटी की रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, उनके मंत्री तथा दिल्ली सरकार के संबधित अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की। श्री माकन ने कहा कि यदि दिल्ली पुलिस ने जल्द अरविन्द केजरीवाल, उनके मंत्रियों तथा दिल्ली सरकार के दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफ.आई.आर. नही की तो दिल्ली कांग्रेस को मजबूरन कोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा।