स्वराज इंडिया को मिल रहा भरपूर समर्थन
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम का चुनाव प्रचार अपने आख़िरी चरण में पहुँच चुका है। जहाँ एक तरफ दूसरी पार्टियों के नेताओं में पाला बदलने का होड़ मची है, वहीं दूसरी तरफ़ नवगठित पार्टी स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव, ‘साफ दिल, साफ दिल्ली” का नारा लेकर इस चिलचिलाती धूप में क्षेत्रों का सघन दौरा कर लोगों को स्वराज इंडिया के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
आज योगेंद्र यादव दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अलग-अलग विधानसभा के कई वार्डों में जाकर अपने प्रत्याशियों के साथ रोड शो व जनसभा कर रहे हैं। सुबह 10 बजे योगेंद्र यादव *मटियाला विधानसभा के वार्ड 34S से महिला प्रत्याशी रूबी पांचाल* के समर्थन में रोड शो किये। बसंती रंग में लिपटा जनसमूह यह अहसास कराता है कि दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है।
अगली जनसभा मटियाला विधानसभा के ही वार्ड 40S सुरक्षित सीट से महिला प्रत्याशी निशा (MA, B.ED)* के समर्थन में दिल्ली देहात घुम्मनहेड़ा में हुआ। जहां अन्य पार्टियां सुरक्षित सीट से अपने नेताओं के इशारों पर काम करने वालों को टिकट देती है, वहीं स्वराज इंडिया ने एक सशक्त व पेशे से शिक्षिका रही निशा को टिकट देकर इन धारणाओं पर भी प्रहार करने का काम किया है।
जनसभा व रोड शो के अगले पड़ाव में बिजवासन विधानसभा के वार्ड 48S से प्रत्याशी सत्येंद्र राणा के समर्थन में हुआ। बसंती रंग से पटी सड़कें। बिजवासन विधानसभा के वार्ड 46S से उम्मीदवार CS जीना के समर्थन में योगेंद्र यादव के रोड शो और जनसभा में अप्रत्याशित भीड़ बस एक ही नारे के साथ आगे बढ़ रही थी – “जुमला, ड्रामा, घोटाला… बस और नहीं, बस और नहीं!” अब तो चाहिए “साफ दिल, साफ दिल्ली”।
आखिरी चरण के चुनाव प्रचार में योगेंद्र यादव *मटियाला विधानसभा के वार्ड 39S से प्रत्याशी सर्वेश यादव* के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सर्वेश यादव एक ऐसे उम्मीद्वार हैं जिनको वहां के अन्य पार्टियों के गुंडों ने धमकियां दी, गालियां दी, घर में आकर देख लेने की धमकी दी, लेकिन क्रांतिकारियों को ऐसे गीदड़ भभकी का कोई असर नहीं होता। एक मज़बूत टीम और नेक इरादे वहां के सभी विरोधियों पर भारी पड़ता दिखता है।
योगेंद्र यादव का आज का आखिरी चुनाव प्रचार उत्तम नगर विधानसभा के वार्ड 25S से महिला प्रत्याशी कृष्णा फलस्वाल के समर्थन में जनसभा के रूप में हुई, जहां जनता ने एक मत से स्वराज इंडिया को मज़बूत कर दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारी मत देने का वायदा किया।