मुम्बई, साई , चंडीगढ़ और उड़ीसा टीम ने मारा मैदान

0


उत्तर प्रदेश ने झारखंड को 7-0 से और महाराष्ट्र ने तमिलनाडु को 10-2 से हराया

भोपाल। राजधानी स्थित ऐशबाग स्टेडियम और मेजर ध्याचंद स्टेडियम में चल रही 7वीं जूनियर राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता के अंतर्गत आज से ‘ए’ डिवीजन के बालक वर्ग के मुकाबले प्रारंभ हुए। इसके तहत 20 से 30 अप्रैल के मध्य ऐशबाग स्टेडियम पर और 20 से 25 अप्रैल के मध्य मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में आज ऐशबाग स्टेडियम और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर चार-चार लीग मैच खेले गए।

ऐशबाग स्टेडियम पर प्रातः 7.30 बजे हाॅकी उड़ीसा और बंगाल हाॅकी एसोसिएशन के मध्य हुए मुकाबले में हाॅकी उड़ीसा ने बंगाल हाॅकी एसोसिएशन को 6-2 से हराया। हाॅफ टाइम में हाॅकी उड़ीसा 3-1 से आगे थी। दूसरे मैच में मुम्बई हाॅकी एसोसिएशन लिमिटेड ने मणीपुर हाॅकी को 4-3 से परास्त किया। हाॅफ टाइम में मुम्बई 2-1 से आगे थी।

इसी तरह आज सुबह 7.30 बजे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर खेले गए पहले मैच में स्पोट्र्स अथारिटी आॅफ इंडिया ने हरियाणा को 3-0 से हराया। हाॅफ टाइम में स्पोट्र्स अॅथारिटी आॅफ इंडिया 1-0 से आगे थी। जबकि दूसरे मैच में चंडीगढ़ ने म.प्र. हाॅकी अकादमी को 5-2 से शिकस्त दी। हाॅफ टाइम में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रही।

ऐशबाग स्टेडियम पर आज शाम को हुए तीसरे मैच में हाॅकी गंगपुर ओडिशा ने छत्तीसगढ़ को कड़ी टक्कर देते हुए 4-3 से हराया। हाफ टाइम में उड़ीसा की टीम 2-1 से आगे थी । चैथे मुकाबले में हॉकी महाराष्ट्र की टीम ने हाॅकी यूनिट ऑफ तमिलनाडु को 10- 2 से शिकस्त दी । हाफ टाइम का स्कोर महाराष्ट्र 6 और तमिलनाडु 2 था।

इसी प्रकार मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर हुए तीसरे मैच में उत्तर प्रदेश हॉकी ने हॉकी झारखंड को 7-0 से पराजित किया। हाफ टाइम में उत्तर प्रदेश 2-0 से आगे था। चैथा लीग मैच हॉकी भोपाल और दिल्ली हाकी के मध्य खेला गया, जिसमें कांटे की टक्कर हुई और दोनों टीम 1-1 गोल कर बराबरी पर रही।

आज के लीग मैच प्रतियोगिता के अंतर्गत शुक्रवार 21 अप्रैल को ऐशबाग स्टेडियम पर प्रातः 7.30 बजे कर्नाटक और मध्य प्रदेश हाकी एकेडमी, 9.00 बजे हरियाणा और छत्तीसगढ़, 10.30 बजे पंजाब और हॉकी भोपाल तथा दोपहर 3.00 बजे उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच मैच खेले जाएंगे।

इसी प्रकार ध्यानचंद स्टेडियम पर प्रातः 7.30 बजे स्टील प्लांट स्पोर्टस बोर्ड और मणिपुर, 9.00 बजे बंगाल हॉकी एसोसिएशन और मुंबई हॉकी एसोसिएशन, दोपहर 3.00 बजे हिमाचल और हॉकी यूनिट ऑफ तमिल नाडु तथा सायं 4.30 बजे छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के मध्य मैच खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *