पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर किए इतने मुकदमे, SC जजों ने जोड़े हाथ
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में पति-पत्नी के झगड़े को लेकर जज भी ऊब गए। पति-पत्नी ने एक दूसरे पर अब तक ६७ मुकदमा कर चुके हैं। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक ने भारत में पत्नी के खिलाफ ५८ मामले दर्ज कराए हैं। इसके जवाब में पत्नी ने पति पर ९ मुकदमे दर्ज कराए हैं। ज्यादातर केस दहेज उत्पीड़न, घरेलु हिंसा, अवमानना, बच्चों की कस्टडी आदि को लेकर हैं।
सुप्रीम कोर्ट के पास ६७वां मामला इस दंपती के ८ साल के बच्चे की कस्टडी को लेकर पहुंचा है। पति-पत्नी के एक-दूसरे पर इतने सारे मुकदमे देखकर न्यायमूर्ति कूरियन जोसफ और न्यायमूर्ति आर भानुमति की पीठ दंग रहे गए।
मामले की सुनवाई के दौरान जज कूरियन जोसफ ने कहा कि मैंने अपने पूरे लीगल कॅरियर में पति-पत्नी पर एक-दूसरे पर इतनी बड़ी संख्या में केस दर्ज करने की बात कभी नहीं सुनी।’ वहीं जज जोसफ ने पुरानी बात याद करते हुए बताया कि एक दंपती ने एक-दूसरे पर ३६ केस किए थे।