लाल आतंक- 300 नक्सलियों का हमला, 25 CRPF जवान शहीद
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में 25 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए। इसमें 8 जवान घायल भी हुए हैं, जिसमें 4 की हालत गंभीर है। नक्सली जवानों के हथियार भी लूट कर ले गए हैं।
बस्तर के डीआईजी सुंदरराज पी ने बताया कि सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुर्कापाल में सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन का बेस कैंप है। बेस कैंप के पास चिंतलनार और दोरनापाल स्टेट हाईवे बन रहा है।
इसकी सुरक्षा के लिए सुबह बटालियन की दो कंपनी रवाना हुई थी। दोपहर 12 बजे के बाद जब जवान खाना खाने के लिए बैठे तो नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया। इसका जवानों ने भी मुंहतोड़ जवान दिया। दोनों ओर से करीब 3 घंटे तक मुठभेड़ चली। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया। यहां दो निजी अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है।
सुकमा में नक्सली हमले की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री रमन सिंह दिल्ली दौरा बीच में छोड़कर रायपुर पहुंचे। उन्होंने हालात की समीक्षा के लिए आपात बैठक भी बुलाई। रमन सिंह नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली आए थे।
सोमवार को ही राज्य के दंतेवाड़ा जिले में बम निरोधक दस्ते ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10 किलो आरडीएक्स को निष्क्रिय किया था। नहीं तो यहां भी बड़ा हादसा हो सकता था।
गृह मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले पांच साल के दौरान नक्सली हिंसा की 5960 वारदातें घटी हैं। इनमें 1221 नागरिक, 455 सुरक्षाकर्मी और 581 नक्सली मारे गए।