पहली बार देखा कोई सीएम जनता को बद्दुआएं दे रहा- मनोज तिवारी

0

नई दिल्ली। दिल्ली के तीनों नगर निगम चुनाव के शुरुआती नतीजों में भालजा ने जीत दर्ज की है। नगर निगम चुनाव के ठीक पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए मनोज तिवारी ने आज सुबह की शुरुआत सूर्य की उपासना के साथ की।

भगवान की पूजा के बाद उन्होंने बताया कि आज दिल्लीवालों के लिए खास दिन है और उम्मीद जताई कि बीजेपी को २७० में से २३५ सीटें मिल रही हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि चुनाव परिणम एक तरह के दिल्ली के जनमत संग्रह हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस हार के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देना चाहिए। मनोज ने कहा कि जीत के बावजूद वो जश्न नहीं मनाएंगे। इसकी वजह ये है कि अभी २ दिन पहले सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर जो हमला हुआ था उससे भाजपा व्यथित है और उन्होंने सबके लिए दुआ मांगी है।

उन्होंने दिल्ली के लोगों का दिल से धन्यवाद दिया और जीत का श्रेय पीएम मोदी की नीतियों को दिया है। उन्होंने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली के लोगो को धन्यवाद दिया और केजरीवाल पर निशाना भी साधा। पहली बार देखा कोई सीएम अपने राज्य की जनता को धमकी दे रहा है, बद्दुआएं दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *