UP में ‘कम लाइन लास’ वाले 74 फीडर पा रहे हैं 24 घंटे बिजली
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘कम लाइन लॉस’ वाले फीडरों को 24 घण्टे बिजली देने के आदेश के 48 घण्टे के भीतर ही ऐसे 74 फीडर्स को 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गयी है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गाजियाबाद के मोदीनगर, लोनी और बुलन्दशहर के सिकन्दराबाद के नगरीय क्षेत्रों में 16 बिजली घरों के अन्तर्गत 74 फीडर्स को 24 घण्टे बिजली देने की घोषणा की।
फीडरों को 24 घण्टे बिजली देने के आदेश के 48 घण्टे के भीतर ही ऐसे 74 फीडर्स को 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी है। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक इस घोषणा के बाद मोदीनगर के लगभग दो लाख, सिकन्दराबाद के 97 हजार एवं लोनी क्षेत्र के डेढ लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
सिकन्दराबाद के नगरीय क्षेत्र एवं लोनी क्षेत्र के ट्रोनिका सिटी, अप्रैल पार्क, रूप नगर, डीएलएफ, लालबाग, कृष्णा विहार, कुटी एवं इन्द्रप्रस्थ क्षेत्र पर स्थापित बिजली घरों के फीडर्स में तत्काल प्रभाव से 24 घण्टे बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी है।
प्रवक्ता ने आज कहा की पॉवर फॉर आल.. योजना के तहत अक्टूबर 2018 से पूरे प्रदेश में 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति करने का लक्ष्य है। इसके लिए बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के साथ ही बिजली चोरी पर लगाम कसने के प्रयास तेजी से चल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए प्रेरित करने और बकाया वसूली के लिए ‘एमनेस्टी योजना’ भी शुरू की गयी है। एमनेस्टी योजना के तहत ग्रामीण और शहरी बिजली उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट दी गयी है।