केरला, मिजोरम, हाॅकी हीम, बैगलूरू और स्पोट्र्स अॅथारिटी आॅफ गुजरात हाॅकी एकेडमी की टीमें जीती

0
भोपाल। राजधानी में चल रही 7वीं जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘बी’ डिवीजन बालिका वर्ग में आज ऐशबाग हाॅकी स्टेडियम पर कुल 6 मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में केरला हॉकी ने विदर्भ हाॅकी एसोसिएशन को 11-1 से पराजित किया। हाॅफ टाइम तक केरला की टीम 4-0 से आगे थी। जबकि दूसरे मुकाबले में हॉकी मिजोरम ने हाॅकी गुजरात को 25-0 से पराजित कर एक तरफा जीत हासिल की।
हाॅफ टाइम तक मिजोरम की टीम 11-0 से आगे थी। तीसरा मुकाबला हाॅकी मध्य प्रदेश विरूद्ध त्रिपुरा हाॅकी के बीच खेला जाना था। लेकिन त्रिपुरा हाॅकी की टीम के अनुपस्थित होने के कारण हाॅकी मध्य प्रदेश को वाॅक ओवर दिया गया। आज का चैथा मुकाबला हाॅकी मध्य भारत और हाॅकी हीम के बीच खेला गया जिसमें हाॅकी हीम ने हाॅकी मध्य भारत को 11-0 से पराजित किया।
हाॅफ टाइम तक हाॅकी हीम 8-0 से आगे थी। पांचवा मुकाबला हाॅकी बैंगलूरू और तेलंगाना हाॅकी के मध्य खेला गया जिसमें हाॅकी बैंगलूरू ने तेलंगाना हाॅकी को 2-1 से पराजित किया।
हाॅफ टाइम तक हाॅकी बैंगलूरू की टीम 2-0 से आगे थी। दिन का छठवां और अंतिम मुकाबला गोवा हाॅकी और स्पोट्र्स अॅथारिटी आॅफ गुजरात हाॅकी एकेडमी के बीच खेला गया। स्पोट्र्स अॅथारिटी आॅफ गुजरात हाॅकी एकेडमी ने गोवा हाॅकी को 9-0 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की।  हाॅफ टाइम तक स्पोट्र्स अॅथारिटी आॅफ गुजरात हाॅकी एकेडमी की टीम 4-0 से आगे थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *