ओडिशा ने स्टील प्लांट स्पोट्र्स बोर्ड को हराया
भोपाल। राजधानी में चल रही 7वीं जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में आज ऐशबाग स्टेडियम पर ‘ए’ डिवीजन बालक वर्ग के फायनल मुकाबले में हाॅकी ओडिशा ने स्टील प्लांट स्पोट्र्स बोर्ड को 6-0 से हराकर विजेता का खिताब जीता।
तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में स्पोट्र्स अॅथारटी आॅफ इंडिया और पंजाब की टीमें 2-2 से बराबरी पर रही और मैच का निर्णय शूट आउट से हुआ जिसमें 3-0 से पंजाब ने यह मैच जीतकर तीसरा स्थान अर्जित किया। विजेता, उप विजेता टीमों को संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन से ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।
उन्होंने खिलाडियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। मैच प्रारंभ होने से पूर्व खेल संचालक श्री उपेन्द्र जैन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी।
फायनल मुकाबले में हाॅकी ओडिशा टीम के कप्तान सूरज मिंज ने दो गोल किए। जबकि अमित चिनमाको, सुमन कुजुर, अश्विन कुजुर और कृष्णा तिर्की ने एक-एक गोल किए।
हाॅफ टाइम में ओडिशा 4-0 से आगे थी। समापन कार्यक्रम में संयुक्त संचालक खेल डाॅ. विनोद प्रधान, उप संचालक पी.एस. बुन्देला ओलम्पियन एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पी.व्ही. गोविन्दा, हरविन्दर सिंह, एम.के. कौशिक, अल्ताफ उर रहमान आदि मौजूद थे।