47 % लोग गाड़ी चलाते समय करते हैं फोन पर बात..

0

नई दिल्ली। नई दिल्ली में थीम ‘सेफ्टी इन मोबिलिटी’ के तहत सेवलाइफ फाउंडेशन और वोडाफोन इंडिया लिमिटेड ने भारत की पहली रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट  के अनुसार ९४ फीसदी लोग मानते हैं कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल खतरनाक है, किंतु इनमें से ४७ फीसदी इस बात को स्वीकार भी करते हैं कि वे गाड़ी चलाते समय फोन सुनते हैं।

रिपोर्ट ‘डिस्ट्रैक्टेड ड्राइविंग इन इंडिया: द स्टडी ऑन मोबाइल फोन युजेज, पैटर्न एंड बिहेवियर’ का अनावरण वोडाफोन इंडिया के रेग्यूलेटरी एवं सीएसआर निदेशक पी। बालाजी तथा सेवलाइफ फाउंडेशन के ऑपरेशंस निदेशक साजी चेरियन के द्वारा किया गया।

भारत में किया अपनी तरह का यह पहला सर्वे अंतर्राष्ट्रीय शोध एजेंसी कंटार पब्लिक के द्वारा किया गया, जिसमें ८ शहरों के १७४९ वाहन चालक शामिल थे। इन वाहन चालकों में दोपहिया, तिपहिया और चार-पहिया वाहन चालक सहित ट्रक/बस के चालक भी शामिल थे।

अध्ययन किए ३४ फीसदी चालकों का कहना है कि वे वाहन चलाने के दौरान फोन पर बात करते समय अचानक ब्रेक लगाते हैं, जबकि २० फीसदी चालकों ने बताया कि वे वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के कारण सड़क दुर्घटना का शिकार होने से बचे हैं।

९६ फीसदी यात्री अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं अगर वाहन चालक गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *