online Booking बाहुबली-2 का टिकट, मल्टीप्लेक्स में चलने लगी तेलुगू फिल्म 

Bahubali 2
नोएडा। नोएडा ऑनलाइन टिकट करवाकर बाहुबली-२ देखने पहुंचे दर्शकों को उस समय झटका लगा, जब उन्हें मल्टीप्लेक्स के स्क्रीन पर तेलुगू भाषा में फिल्म चलती देखी। हिंदी भाषा के टिकट बुक कराने के बावजूद तेलुगू भाषा में फिल्म चलने से नाराज दर्शकों ने सेक्टर-२५ए स्थित मल्टीप्लेक्स में हंगामा शुरू कर दिया।
मौके पर पहुंची सेक्टर-२४ पुलिस ने दर्शकों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मॉल मैनेजर ने ऑनलाइन कंपनी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। बाहुबली-द कंक्लूजन फिल्म रिलीज हुई थी।
यह फिल्म स्पाइस मॉल के मल्टीप्लेक्स में भी चल रही है। दिन के शो में भीड़ ज्यादा होने के चलते करीब ४० से ४५ लोगों ने  शो की टिकट ऑनलाइन बुक करवाई थी। काउंटर से टिकट लेने के बाद जब दर्शक हॉल में पहुंचे तो वहां तेलुगू भाषा में फिल्म शुरू हो गई।
इस पर उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। मैनेजर ने उन्हें समझाने की कोशिश की और मॉल प्रबंधन से बात की। इसके बाद दर्शकों को बताया कि गलती ऑनलाइन टिकट बुक करने वाली कंपनी की ओर से हुई है। हंगामा बढ़ता देख मौके पर सेक्टर-२४ पुलिस को बुलाया गया।

About The Author