कुमार विश्वास आज रात कर सकते हैं बड़ा एलान!
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद से दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान के पोलिटिकल अफेयर कमेटी (पीएसी) से इस्तीफा देने के बाद भी मामला शांत नहीं हो रहा।
अब पार्टी में अंतरकलह और बढ़ने के आसार बनने लगे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुमार विश्वास ने पीएसी की बैठक में शामिल होने से ही इंकार किया है। आप के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने अपने गाजियाबाद स्थित आवास पर पत्रकारों से रूबरू होने के दौरान नाराज दिखे।
उन्होंने इशारों-इशारों में ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान पर कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनने की चाहत नहीं है। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि वह किसी पार्टी में नहीं जाएंगे औरआपमें बने रहेंगे। उन्होंने कहा है कि पुराने पैंतरे अब नहीं चलेंगे।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि कुमार विश्वास ने पार्टी के कुछ विधायकों से मुलाकात की थी और कहा था कि दिल्ली को अगले तीन दिनों में नया मुख्यमंत्री मिलेगा। वहीं, माना जा रहा है कि मंगलवार देर रात तक कुमार विश्वास कोई बड़ा एलान कर सकते हैं।
वहीं, पत्रकार वार्ता के दौरान कुमार विश्वास भावुक हो गए। पार्टी नहीं छोड़ने के एलान के साथ ही उन्होंने पिछले दिनों जारी किए गए वीडियो पर भी अपना बचाव किया। पार्टी के कुछ विधायकों ने इसकी जानकारी केजरीवाल के करीबी नेता को दी।
इसके बाद पार्टी साफ तौर पर दो खेमों में बंटी नजर आ रही है। गौरतलब है कि १ दिन पहले पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान की ओर से कुमार विश्वास के खिलाफ बयान दिया था।
इस पर मचे घमासान के बाद केजरीवाल ने पार्टी की पीएसी सदस्यता से खान का इस्तीफा मंजूर कर लिया था। अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए कुमार विश्वास पीएसी की बैठक में गैरमौजूद रहे।