पाक हमले को लेकर पीएम मोदी से मिले रक्षामंत्री जेटली
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से हमले के बाद एलओसी पर तनाव बना हुआ है। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। स्थिति को देखते हुए आज रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।
पीएम से मिलने के लिए जेटली खुद उनके आवास पर पहुंचे थे। जहां दोनों के बीच भारत और पाकिस्तान के ताजा हालातों पर चर्चा हुई। इस बातचीत के दौरान कई आला अधिकारी भी वहां मौजूद थे।
पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के बाद अरूण जेटली ने कहा था कि हमारे पड़ोसियों ने कृष्णा घाटी में हमारे दो जवानों मारकर उनके शव के साथ बर्बरता की।
यह एक अमानवीय घटना है, ऐसी घटनाएं युद्ध के दौरान भी नहीं होतीं शांति के दौरान तो निश्चित ही नहीं होती हैं। पूरे देश को सेना पर भरोसा है, भारत हमले का करारा जवाब देगा। शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।