जहाज खींच कार ने बनाया गिनेस वर्ल्ड रेकॉर्ड

0

जहाज खींच कार ने बनाया गिनेस वर्ल्ड रेकॉर्डनई दिल्ली
ल्गजरी और पावरफुल कार बनाने वाली जर्मन ऑटो कंपनी पोर्श के नाम एक नया रेकॉर्ड जुड़ गया है।

पोर्श जीबी टेक्निशन रिचर्ड पेन ने पोर्श की कयन कार से दुनिया के सबसे वजनी हवाई जहाज को खींचकर दिखाया है।
एयर फ्रांस के अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से ए380 एयरक्राफ्ट को इस कार ने खींचकर कीर्तिमान स्थापित किया। 4.8 मीटर लंबी पोर्श कयन को इस सबसे बड़े पैसेंजर एयरक्राफ्ट से जोड़ा गया।

पेन ने कहा, हमारी कारें ग्राहकों की उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। पोर्श की कयन एस डीजल के नाम गिनेस वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है।

इस कार ने 385 एचपी का पावर व 850 एनएम का टॉर्क जेनरेट किया। यही टास्क फिर पोर्श कयन टर्बो एस द्वारा भी दोहराया गया।

रिचर्ड पेन ने कहा, हमने कर दिखाया! हम आम तौर पर अपनी कारों की परीक्षा लेने के लिए इस हद तक नहीं जाते। यह कठिन था लेकिन कयन रुकी नहीं और काम हो गया।

मेरे शीशे में हवाई जहाज दिख रहा था और कार आगे बढ़ती जा रही थी। मैं एयर फ्रांस व उनके इंजिनियर्स का भी आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने अपने खूबसूरत एयरक्राफ्ट्स को खींचने की इजाजत दी।
गिनेस वर्ल्ड रेकॉर्ड्स की तरफ से प्रवीन पटेल ने कहा, हमने अभी तक कई अनोखे रेकॉर्ड्स को वेरिफाई किया है, लेकिन पोर्श कयन को इतने बड़े हवाई जहाज को खींचते हुए देखना सबसे खास रहा। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *