नक्सलियों ने उड़ाया बुलेटप्रूफ गाडी 1 जवान शाहिद 18 जवान घायल
भामरागड। भामरागड तहसिल से ६ किलोमीटर दूरी पर हेमलकसा गाँव के पास नक्सलियों सी- ६० कमांडों की बुलेटप्रूफ गाडी को उड़ाई। उसमें एक जवान शाहिद हुवा और १८ जवान घायल हुए। सुरेश तेलामी (२७) शहीद जवान का नाम है।
कल ३ मे रोज शाम की यह घटना हुवा। सी- ६० जवान और नक्सलियों कल मुठभेड़ हुवा था। उसके बदले में नक्सलियों ने कवरिंग पुलिस कमांडों गाडी को उड़ाया।
सी-६० जवान पुलिस पार्टी कुंबिंग करते समय नक्सलियों ने लँड माईन के मदत से बुलेटप्रूफ गाडी को उड़ाये। इस घटना में १८ जवान घायल हुए ऐसे सूत्रों की खबर है। सी- ६० पुलिस पार्टी यह महाराष्ट्र पुलिस नक्सलीविरोधी विशेष दल है।
घायल पुलिस उपनिरीक्षक दीपक मांडवलकर, प्रकाश कन्नाके, टिल्लू काळगा , प्रीतम बारसागडे, जितेंद्र कोरेटी, सावन मट्टामी, गजानन पानेम, मनोहर पेंदाम, चिन्ना करंगामी, आयतू पोद्दाडी, सचिन आळे , रैनू तिम्मा, बिरजू धुर्वा, अतुल येग्लोपवार, केशव परसे, नामदेव बोगामी, विद्युत दहादुल्ला, सतीश महाका, भास्कर बनकर आदीं का समावेश है। सी-६० पथक के कमांडर विसू गोटा और मनोहर महाका इनका समावेश है।