आईटी कमिश्नर बीबी राजेंद्र प्रसाद गिरफ्तार
नई दिल्ली। सीबीआई ने एक बड़े कॉर्पाेरेट समूह को फायदा पहुंचाने के लिए कथित तौर पर १९ लाख रु से अधिक की रिश्वत लेने के संबंध में आयकर आयुक्त और ५ अन्य को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार आयुक्त बी.बी.राजेंद्र प्रसाद और एक अन्य व्यक्ति को विशाखापत्तनम से गिरफ्तार किया, जबकि ४ अन्यों को मुंबई से हिरासत में लिया है। यह मामला आयुक्त द्वारा कथित तौर पर १९ लाख रु से अधिक की रिश्वत लेने से जुड़ा है।
उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान एजेंसी ने १.५ करोड़ रु जब्त किए है। आरोप है कि एक कार्पोरेट घराने को फायदा पहुंचाने के लिए रिश्वत ली गई है।