3 तलाक- SC ने सलमान खुर्शीद को किया न्यायमित्र नियुक्त
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक, बहुविवाह और निकाह हलाला के मामले में प्रतिवादी बनाने और एक विशेषज्ञ के तौर पर मंतव्य देने संबंधी वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का अनुरोध आज स्वीकार कर लिया।
खुर्शीद ने मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह केहर की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि वह मुस्लिमों में तीन तलाक, बहुविवाह प्रथा और निकाह हलाला के मामले में तटस्थ विचार रखना चाहते हैं और कोर्ट से अनुरोध है कि वह इसकी अनुमति दें।
कोर्ट ने कहा कि इस मामले में लिखित पक्ष रखने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। खुर्शीद ने सुप्रीम कोर्ट से केवल दो दिन देने का अनुरोध किया और कहा कि वह इस समय सीमा के भीतर ही अपना लिखित पक्ष रख देंगे।
कोर्ट ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया। इस मामले में पांच सदस्यीय संविधान पीठ ११ मई से नियमित सुनाई करेगी।