मोदी-शिवराज की किसान बीमा नीति जुमला, किसान को दिए 12 rs के चेक- आलोक अग्रवाल
भोपाल। किसान बचाओ आंदोलन के पांचवे दिन यात्रा बुराहनपुर से होती हुई खरगोन पहुँची। बुराहनपुर की नेपानगर विधानसभा में किसान सभा का आयोजन किया गया। भगवानपूरा व खरगोन में सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कई किसान नेताओ ने पार्टी की सदस्यता ली।
आलोक अग्रवाल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं रोज सैकड़ो किसानों से मिल रहा हु। इसी दौरान कल खंडवा जिले की मान्धाता विधान सभा में किसान बलिराम पटेल ने बताया कि उनके एक रिश्तेदार दातार की करीब 12,000 रु का नुकसान हुआ।
उसे बीमे के चैक के लिए कार्यालय बुलाया। वह बस का किराया 50 रु उधार लेकर कार्यालय पहुंचा तो उसे बीमे का 12 रु 72 पैसे का दिया।
उसे बहुत धक्का लगा और वह चैक को वहीं फेककर वापस आ गया। अगले दिन उसने घर में पड़ी चूहे मारने की दवा खाकर आत्महत्या कर ली।
याद रहे कि में भोपाल के पास सीहोर में प्रधान मंत्री मोदीजी ने नई बीमा नीति की घोषणा की थी। पर घोषणा जुमला रह गयी और किसान लगातार आत्महत्या करने के लिये मजबूर हो रहा है।
आज ऐसी बीमा नीति की जरूरत है जो किसानों की मदद करे न कि उनका उपहास करे, उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करे। मध्य प्रदेश का किसान एक जुड़ हो रहा है और इस किसान विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगी।