EVM पर सभी दलों के साथ EC कर सकता है बैठक
नई दिल्ली। चुनाव आयोग इलेक्ट्रिॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर उठे सवालों के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर सकता है। यह बैठक १२ मई को हो सकती है। देश के १६ विपक्षी दलों ने इस संबंध में सवाल खड़े किए हैं।
आयोग का कहना है कि इस बैठक में वह सभी दलों को यह समझाने की कोशिश करेगा कि ईवीएम पूरी तरह विश्वसनीय है और इसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।
चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा था कि ‘हम जल्द ही सभी दलों के साथ एक बैठक करेंगे, जिसमें दलों को बताया जाएगा कि हमारी प्रशासनिक और तकनीकी सुरक्षा प्रणाली के चलते ईवीएम छेड़छाड़ रोधी और सुरक्षित है।
वह कई विपक्षी दलों द्वारा ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोपों के बारे में उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे थे। हाल ही में १६ विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से चुनाव में पुन: मतपत्र प्रणाली के उपयोग की ओर लौटने का आग्रह किया था।
विपक्षी दलों का कहना था कि लोगों का ईवीएम में विश्वास घटा है। इस बैठक के लिए सात राष्ट्रीय दलों और ४९ राज्यस्तरीय दलों को बुलाया जाएगा।