पंतजलि का टर्नओवर 10561 cr, सुकमा के शहीदों को देंगे 2 लाख
नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव ने गुरुवार को पतंजलि ब्रांड की वार्षिक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि पतंजलि का टर्नओवर १० हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हमारा टर्नओवर १०० फीसदी की दर से बढ़ रहा है।
अब पतंजलि का टर्नओवर १०५६१ करोड़ रु हो गया है। रामदेव ने कहा कि वर्तमान में हमारे पास ३०-४० हजार करोड़ सालाना की उत्पादन क्षमता है, अगले साल तक यह क्षमता ६० हजार करोड़ तक होगी।
रामदेव ने कहा कि हमारी नोएडा में यूनिट लगेगी, इस यूनिट में २०-२५ हजार करोड़ रुपये प्रोडक्शन क्षमता होगी। रामदेव ने कहा कि अब उनकी तैयारी जम्मू में भी प्लांट लगाने की है।
रामदेव ने कहा कि हम गौमूत्र छिपाकर नहीं बेचते हैं हमारे सिर्फ ४-५ उत्पादों में गो-मूत्र शामिल है और जिसमें भी यह शामिल होता है हम उसमें यह लिखते हैं। पिछले साल गाय के देसी घी से हमारा टर्न ओवर १४६२ करोड रु रहा।
हमारी कंपनी ने टूथपेस्ट बेचकर ९४० करोड़ रुपये कमाए। रामदेव ने कहा कि अगले १-२ साल में पतंजलि देश का सबसे बड़ा स्वदेशी ब्रांड होगा।
उन्होंने कहा, ‘हमने सुकमा के शहीदों के लिए २-२ लाख रुपये देने का ऐलान किया है। हम शहीदों के बच्चों की शिक्षा के लिए हम स्कूल खोलेंगे। यह आवासीय स्कूल १००० बच्चों की क्षमता वाला होगा। यहां पर सभी बच्चों को मुफ्त में शिक्षा मिलेगी।