राष्ट्रपति चुनाव में BJP को TRS का समर्थन
नई दिल्ली। आगामी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर तेलांगना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने गुरूवार को कहा कि वो सत्तासीन भाजपा के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर पार्टी तेलांगना के कल्याण के लिए काम नहीं करेगी तो खिलाफ में भी खड़ी हो जाएगी।
गौरतलब है कि मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल जुलाई के अंत तक खत्म होने जा रहा है। ऐसे में सभी पार्टियां राष्ट्रपति पद पर अपने उम्मीदवार को स्थापित करने के लिए सक्रिय हो गई हैं।
सोनिया गांधी अगले कुछ दिनों में बसपा सुप्रीमो मायावती, तृणमुल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन के साथ मुलाकात करने वाली हैं।
सोनिया जो कि पिछले कुछ समय से राजनीतिक परिदृश्य से गायब थीं, अब वो विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व नेताओं से मुलाकात कर रही हैं।उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला से बातचीत की।
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी इसको लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है। स्वामी ने कहा कि वे (सोनिया व राहुल) उन सभी को एकजुट कर सकते हैं जो उनके साथ आने को इच्छुक हैं।
भाजपा को सिर्फ २० हजार मतों की कमी है, हो सकता है इससे भी कम। ऐसी कुछ निश्चित पार्टियां हैं, जो दूसरी पार्टियों के आने से शामिल नहीं होंगी। जैसे कि अगर डीएमके शामिल होगी तो एआइएडीएमके नहीं होगी।