दिल्ली सचिवालय सहित 6 स्थानों पर CBI के छापे

0

नई दिल्ली । सीबीआई टीम ने गुरुवार सुबह दिल्ली सचिवालय सहित ६ जगहों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने डॉ तरुण सेन के ठिकानों पर छापेमारी की है। डॉ तरुण सेन फिलहाल निदेशक के पद पर मौजूद हैं। तरुण सेन पर करीब १० करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप है, उनपर एक निजी कंपनी को टेंडर के दौरान फायदा पहुंचाने का आरोप है।

गौरतलब है कि इस छापेमारी के बाद एक बार फिर मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार में टकराव बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि इस मामले का संबंध भी राजेंद्र कुमार वाले मामले से है।

मालूम हो कि सीबीआई ने राजेन्द्र कुमार सहित आठ अन्य लोगों और इंडीवर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़े के मामले में आईपीसी की धारा तथा भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत आरोपपत्र दायर किया था।

सीबीआई ने प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि आरोपी व्यक्तियों ने आपराधिक साजिश की और २००७ एवं २०१५ के बीच दिए गए ठेकों कारण दिल्ली सरकार को १२ करोड़ रु का घाटा हुआ। प्राथमिकी में आरोप लगाया कि ठेके प्रदान करने के लिए अधिकारियों ने तीन करोड़ रुपये से अधिक का अनुचित लाभ भी लिया था।

दिल्ली सरकार के सचिवालय के स्वास्थ्य विभाग के अलावा करीब आधा दर्जन ठिकानों पर छापा पड़ा है। पूर्व स्वास्थ्य सचिव के घर, कार्यालय और तीन अन्य जगहों पर सीबीआई ने छापा मारा है।

पूर्व स्वास्थ्य सचिव पर निजी कंपनी पर फायदा पहुंचाने का आरोप है। दरअसल तीन निजी कंपनियों को १० करोड़ ५० लाख रुपए का ठेका दिया था। ये ठेका दिल्ली सरकार के अस्पतालों में इमरजेंसी एरिया में सुरक्षा का था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *