अब आसानी से मिलेगा बिजली कनेक्शन
नई दिल्ली। बिजली के नए कनेक्शन के लिए आपको अब हर एजेंसी ने अनापित्त पत्र (एनओसी) लेने की जरूरत नहीं होगी। किसी भी व्यक्ति की पहचान व आवास प्रमाण ही जरूरी रह जाएगा।
बाकी प्रमाणपत्र पत्रों को स्व घोषित श्रेणियों में कंपनियां स्वीकार करेंगी। आम जनता को परेशानी से बचाने के लिए यह नया प्रारूप तैयार किया गया है। डीईआरसी ने इस प्रारूप को स्वीकृति दे दी है।
जल्द ही अधिसूचना जारी कर इसे लागू कर दिया जाएगा। नए फॉर्म को १० जरूरी हिस्सों में बांट दिया गया है। जहां पर कनेक्शन के लिए जरूरी जानकारियां देनी होंगी।
इसका सबसे अधिक लाभ उन उपभोक्ताओं को होगा, जो दूसरी एजेंसियों के पास अनापत्ति पत्र के लिए चक्कर लगा रहे हैं। इस प्रक्रिया में उपभोक्ता का समय भी बर्बाद होता है और कंपनी भी कनेक्शन नहीं दे पाती। इसलिए इस प्रक्रिया का बेहद आसान कर स्वघोषणा को आधार बनाया गया है।
पहली श्रेणी : मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, डीएल, राशन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सरकारी एजेंसी द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र में से एक दूसरी श्रेणी : टाइटल डीड की प्रमाणित प्रति, जीपीए, आवंटन प्रमाण पत्र और किराया समझौते में से एक की प्रति देनी होगी।