1 जुलाई से लागू होने वाले GST के लिए IT संबंधी तैयारी की जानकारी

0

नई दिल्ली। भारत सरकार में राजस्‍व सचिव डॉ.हसमुख अधिया ने 1 जुलाई 2017 से वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने के लिए पुरजोर ढंग से हो रही तैयारी पर संतोष व्‍यक्‍त किया है। डॉ.अधिया ने राष्‍ट्रीय राजधानी में वस्‍तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) के कार्यालय में जीएसटी प्रणाली से जुड़ी आईटी संबंधी तैयारी की विस्‍तृत समीक्षा की।

केन्‍द्रीय उत्‍पाद एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड (सीबीईसी) की अध्‍यक्ष श्रीमती वनाजा एन. सरना, जीएसटीएन के चेयरमैन नवीन कुमार, अपर राजस्‍व सचिव बी एन शर्मा, सीबीईसी के सदस्‍य एस.रमेश, जीएसटीएन के सीईओ प्रकाश कुमार, इन्‍फोसिस के कार्यकारी उपाध्‍यक्ष बिनोद और इन्‍फोसिस इंडिया बिजनेस यूनिट के प्रमुख सीएन रघुपति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

डॉ.अधिया ने जीएसटीएन और सीबीईसी की जीएसटी प्रणाली संबंधी तैयारी की समीक्षा की। उन्‍हें जीएसटी के लिए विकसित की जा रही सॉफ्टवेयर प्रणाली, कर अधिकारियों के प्रशिक्षण और कर विभाग द्वारा देश भर में आयोजित किये जा रहे जन पहुंच कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्‍त जानकारी दी गई।

राजस्‍व सचिव ने मौजूदा करदाताओं के नामांकन की दिशा में हुई प्रगति की भी समीक्षा की। 30 अप्रैल 2017 को नामांकन का पहला चरण पूरा हुआ और 84 लाख करदाताओं में से 60.5 लाख करदाताओं ने अपना नामांकन कराया है। नामांकन की सुविधा 1 जून 2017 से 15 दिनों के लिए दी जायेगी, ताकि करदाताओं को नामांकन कराने का एक और मौका मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *