फोन टैपिंग मायावती ने सिखाई- नसीमुद्दीन
लखनऊ। बसपा से निष्कासित नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती पर शुक्रवार को फिर हमला बोला। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मुझे फोन टैपिंग मायावती ने सिखाई है।
फोन टैपिंग अपने बचाव में की है। मैंने अपने परिवार को बचाने के लिए मायावती का शस्त्र उन्हीं के खिलाफ प्रयोग किया है। टैपिंग ब्लैकमेलिंग नहीं है जो सीखा वही किया है।
नसीमुद्दीन ने कहा कि आपसे (मायावती) बड़ा ब्लैकमेलर पूरे हिन्दुस्तान में नहीं देखा, पार्टी कार्यकर्ताओं को ब्लैकमेल करती हैं आप।
उन्होंने कहा कि काशीराम के लोगों को प्रताडि़त किया गया। काशीराम जी के जमाने के लोगों को मायावती ने बसपा से निकाल दिया है।
नसीमुद्दीन ने कहा कि मैं जो भी करता हूँ वो आप (मायावती) ने सिखाया है। नसीमुद्दीन ने कहा कि जिस एजेंसी से चाहें जांच करा लें, टेप में कहीं छेड़छाड़ साबित हो तो मेरी वही सजा हो जो एक चोर की सजा होती है।
उन्होंने कहा कि जो झूठे आरोप मायावती और सतीश मिश्रा ने मेरे ऊपर लगाएंगे हैं, मैं उसका तथ्यों के साथ जवाब दूंगा। कल की बहन जी की पीसी में भी मेरे ऊपर अनर्गल आरोप लगाए गए।
आज कहा गया कि मैं टैपिंग ब्लैकमेलर हूं। नसीमुद्दीन ने कहा कि मायावती से पूछें सवाल कि किसको ब्लैकमैल किया?