रेलवे कैटरिंग की र्दुव्यवस्था के बाद खुली अफसरों की नींद
नई दिल्ली। नई दिल्ली से बुधवार को रांची के लिए चली राजधानी ट्रेन में कैटरिंग की र्दुव्यवस्था के बाद यात्रियों के गुस्से को देखते हुए रेलवे जागा है। रांची से गुरुवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुई राजधानी ट्रेन में दक्षिण पूर्व रेलवे के अनेक वरिष्ठ अधिकारी स्वयं यात्रियों के साथ गए। साथ ही रेलवे पूरे मामले की जांच करवा रहा है जिसके बाद कैटरिंग ठेकेदार के लिए खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीरज कुमार का कहना है कि नई दिल्ली से चलकर गुरुवार को रांची पहुंची 12454 राजधानी ट्रेन में यात्रियों को कैटरिंग की र्दुव्यवस्था का सामना करना पड़ा जिसकी सूचना मिलते ही वह अपने अन्य अधिकारियों के साथ यात्रियों से मिलने स्वयं रांची रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और उन्हें आश्वस्त किया कि रेलवे इस तरह की कठिनाई आगे न होने देने के लिए कड़े कदम उठाएगी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुई राजधानी ट्रेन में खानपान एवं अन्य यात्री सुविधाओं की जांच के लिए रांची रेलवे के सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीनिवास सामंत रांची से गढ़वा तक, मुगलसराय मंडल के वाणिज्य प्रबंधक ए्रसएन सिंह ट्रेन से यात्र की। इसका परिणाम यह हुआ कि नई दिल्ली पहुंची राजधानी ट्रेन में यात्रियों को किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा।