दामोदर, AIR की क्रिकेट कमेन्ट्री पैनल में शामिल
भोपाल। संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, म.प्र. में कार्यरत युवा कमेन्ट्रेटर दामोदर प्रसाद आर्य, ऑल इंडिया रेडियो की क्रिकेट कमेन्ट्री पैनल के लिए चयनित हुए है। उन्हें ऑल इंडिया रेडियो की क्रिकेट कमेन्ट्री पैनल में नेशनल ग्रेड मिला है।
क्रिकेट के अलावा वे ऑल इंडिया रेडियो की बास्केटबाल व बैडमिन्टन की भी कमेन्ट्री पैनल में भी शामिल है, जहॉ उन्हें जोनल ग्रेड मिला हुआ है। उल्लेखनीय है कि 1994 में रेनेसेंस नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट से उन्होंने कमेन्ट्री करने की शुरूआत की थी।
राजधानी में आयोजित होने वाले अधिकांश खेल आयोजनोें में वे कमेन्ट्री व मंच संचालन करते हैं। दूरदर्शन के लिए भारत-पाकिस्तान वेटरन क्रिकेट मैच, कबड्डी वर्ल्ड कप, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, साउथ एशियन गेम्स, नेशनल गेम्स जैसे बडे विश्वव्यापी खेल आयोजनों में विभिन्न खेलों की कमेन्ट्री कर चुके हैं।
बहुमुखी प्रतिभा वाले दामोदर बास्केटबाल के नेशनल प्लेयर व रैफरी भी है। विगत 25 वर्षो से वे मप्र सिविल सेवा बास्केटबाल टीम के खिलाडी है तथा सिविल सेवा बास्केटबाल टीम के कप्तान भी रहे है।