कुटुम्ब न्यायालय में नेशनल लोक अदालत 8 जुलाई को
भोपाल। कुटुम्ब न्यायालय में 8 जुलाई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस लोक अदालत में आपसी सहमति के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
जिन पक्षकारों के स्वयं के अथवा परिजनों, निकट संबंधित एवं परिचितों के प्रकरण कुटुम्ब न्यायालय में लंबित है वे प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से करा सकते है।
प्रकरणों के निराकरण के लिये 8 जुलाई अथवा उसके पूर्व कुटुम्ब न्यायालय में सम्पर्क कर सकते हैं।