मंत्री ने ई-रिक्शा से लिया यातायात व्यवस्था का जायजा
देहरादून। प्रथम चरण में आईएसबीटी से घंटाघर तक यातायात व्यवस्था को दुरूस्थ करने के लिए एवं सडक किनारे से अतिक्रमण को हटाने के लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा आईएसबीटी से घण्टा घर तक ई-रिक्शा के माध्यम से स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण में साथ चले रहे जिलाधिकारी एसए मुरगेशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल तथा एनएच नगर निगम, एमडीडीए, विद्युत विभाग, लोनिवि, एडीवी एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उन्होने निर्देश दिये है कि प्रथम चरण में आईएसबीटी से घण्टा घर तक सडक किनारे पर किये गये अतिक्रमण को हटाया जायेगा तथा जिस विभाग से सम्बन्घित समस्या होगी एवं इस पर कार्यवाही की जानी है वह इस पर कल से ही कार्य शुरू करना सुनिश्चित करेगें।
उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश दिये है कि जिन विभागों से सम्वबन्धित जो भी समस्या एवं कार्यवाही की जानी है उन्हे वह अपने स्तर से सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दें तथा इस कार्य में किसी प्रकार से लापरवाही नही होनी चाहिए ।
यदि इसमें में किसी प्रकार से कोई कार्यवाही समय सीमा के अन्तर्गत नही की जाती है तो सम्बन्घित विभाग के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने यह भी कहा कि उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों केे तहत यदि एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही नही हुई तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी तथा जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ उनके द्वारा 15 दिन के भीतरकभी भी स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा तब तक कार्य धरातल पर दिखना चाहिए।
मंत्री द्वारा आईएसबीटी शिमला वाई पास पर हील्टन स्कूल के पास जो ट्रास्फारमर लगा हुआ है वह खुला है तथा कभी भी को घटना घट सकती है इसके लिए ट्रास्फारमर की सुरक्षा के लिए चारों ओर से जाली लगाने के निर्देश विघुत विभाग के अधिकारियों को दिये।
उन्होने एन.एच के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आईएसबीटी से सब्जी मण्डी तक सडक किनारें जो नाली बनी है उसे स्लैब डालकर बन्द की जाय तथा सडक में कई स्थानों में चैम्बर बने है तथा उनका लेबल निचे हो रखा है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है को बराबर करने के निर्देश दिये।
सडक किनारे बनी नालियों में कच्चरा को देख कर मंत्री द्वारा नारातगी जाहरी की गई तथा मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम को निर्देश दिये है कि वह कल से ही इन नालियों का सफाई व्यवस्था सुनिश्ख्त की जाय इसमें जितने भी कार्मिक लगने है उतने लगाये जाय।
माजरा में सडक किनारे एडीबी द्वारा रखें गये सिवर लाईन को पाईपों को हटाने के निर्देश नगर निगम को दिये गये तथा इस पर जो भी धनराशि व्यय होगी उसे एडीबी द्वारा बहन किया जायेगा।
मण्डी के समीप लोनिवि का बना गैंग हट (स्टोर) को हटाने एवं अन्यत्र स्थापित करनें के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया तथा जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
लालपुल सहित अन्य स्थानों परं सडक किनारे यातायात को बाधित कर रहे विद्युत पोलों को अन्य सिफ्ट करने एवं पिछे हटाने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये गये।
उन्होने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिये है कि यातायात को बाधित करने वाले विद्युत पोलों को चिन्हित कर उनको हटाने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से विद्युत विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि वेडर के लिए अलग वेडिग जोन बनेगा तथा ट्रेफिक प्लान को सुदृढ किया जायेगा पार्किग के लिए पार्किग जोन चिन्हित कर पार्किग व्यवस्था की जायेगी।
उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जो कार्य उन्हे दिये गये है उन पर कल से ही कार्य शुरू हो जाना चाहिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एसए मुरगेशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल, सचिव एमडीडीए पीसी दुम्का, मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात, लोनिवि, विद्युत विभाग, एनएच, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।