आप नेता आशीष खेतान को मिली धमकी
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने आज दावा किया कि उन्हें कट्टरपंथी हिंदू संगठनों द्वारा जान से मारने की कथित धमकी मिली है।
खेतान ने धमकी की सूचना केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को देते हुये उनसे इस पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
खेतान ने सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें गत 9 मई को धमकी भरा पत्र मिला। इसमें कहा गया है कि हिंदू संतों के खिलाफ उनके पापों का घड़ा भर गया है।
धमकी भरे पत्र में खेतान को ही साध्वी प्रज्ञा और वीरेन्द्र सिंह तावड़े जैसे संतों के आज जेल में होने के लिये जिम्मेदार ठहराया गया है। इसमें कहा गया है कि ‘‘तुम्हारे :खेतान: जैसे दुर्जन हिंदू राष्ट्र में सिर्फ मृत्युदंड के पात्र हैं, और यह कार्य ईश्वर की इच्छा से बहुत जल्द ही सम्पन्न होगा।’’
इतना ही नहीं धमकी भरे पत्र में खेतान पर यह आरोप भी लगाया गया है कि ‘‘सीबीआई में बैठे नंद कुमार नायर जैसे दुर्जनों की मदद से इन संतों के साथ छल किया है।
खेतान ने गृह मंत्री को लिखे पत्र में दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा तमाम पत्रकारों, लेखकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी ऐसे ही धमकी भरे पत्र मिलने की बात कही है।
इस बीच आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी खेतान को धमकी मिलने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुये गृह मंत्री से इस पर तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुये प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है।
दिल्ली संवाद आयोग के उपाध्यक्ष खेतान को इससे पहले पिछले साल भी धमकी भरा पत्र मिला था। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि आशीष खेतान को जान से मारने की धमकी मिली है। उम्मीद है कि राजनाथ सिंह इस पर कार्रवाई करेंगे।