50 हजार बिजली संविदाकर्मियों को सीधे मिलेगा वेतन

0

लखनऊ। बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों को जल्द विभाग द्वारा सीधे वेतन मिलेगा। इससे प्रदेश के लगभग 50 हजार संविदा कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।

इससे बिचौलियों और ठेकेदारों से मुक्ति मिलेगी। साथ ही खाते में ईपीएफ का पैसा जमा होगा। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में चतुर्थ श्रेणी और तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की वर्षों से भर्ती नहीं हुई है।

कुली, लाइनमैन, हेल्पर का कार्य ठेकेदार कर्मचारियों द्वारा किया जाता है। इसके बावजूद न उन्हें समय पर वेतन मिलता है और न किसी प्रकार की सुरक्षा।

इसके बाद पावर कॉरपोरेशन के कई कर्मचारी संगठनों ने ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा को ज्ञापन दिया था। इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने विभिन्न कर्मचारी संगठनों के कार्यक्रमों में ऐलान किया था कि संविदाकर्मियों को विभाग द्वारा सीधे वेतन दिया जायेगा।

यूपी पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक विशाल चौहान ने बताया कि राज्य सरकार संविदा कर्मचारियों के प्रति काफी संजीदा है। विभाग द्वारा फील्ड और तकनीकी वर्ग से जुड़े ठेकेदार कर्मचारियों को सीधे वेतन देने की तैयारी की जा रही है।

यूपी पावर कॉरपोरेशन के इस फैसले से बिजली कर्मचारी संगठनों ने स्वागत किया है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के महामंत्री देवेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि यदि राज्य सरकार व पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को सीधे वेतन देता है तो इससे संविदाकर्मचारियों का शोषण समाप्त होगा।

विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अवस्थी ने कहा कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों को चार-चार माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *