MP हॉकी अकादमी बनी विजेता, हाॅकी झारखण्ड तीसरे स्थान पर

0

भोपाल। 7वीं जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘ए’ डिवीजन बालिका वर्ग मे मेजबान मध्य प्रदेश की टीम ने आज खेले गए कश्मकश फायनल मुकाबले में हरियाणा को कड़ी टक्कर देकर 2-1 से यह मैच जीतकर विजेता का खिताब हासिल किया। तीसरे स्थान के लिए खेले गए हार्ड लाइन मैच में हाॅकी झारखंड ने हाॅकी पंजाब को 4-1 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

ऐशबाग स्टेडियम में आज खेले गए रोमांचक फायनल मुकाबले में मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी की खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मेजबान मध्यप्रदेश ने धमाकेदार जीत दर्ज की और फाइनल मुकाबला जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया।

इसी के साथ विगत 14 अप्रैल से खेली जा रही सातवीं जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन हुआ। विजेता एवं उप विजेता टीमों की खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश शासन के वित्त सचिव श्री अनिरुद्ध मुखर्जी ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

उन्होंने फायनल मैच में पूरे समय उपस्थित रहकर मैच का लुत्फ भी उठाया। इस मौके पर खेल और युवा कल्याण संचालनालय के उप संचालक बी.एस. यादव एवं पी.एस. बुंदेला, ओलंपियन पी.वी. गोविंदा, हॉकी इंडिया की परिवेक्षक भूपेंद्र एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर राकेश भाटिया आदि मौजूद थे।
हाॅफ टाइम तक मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी 0-1 से पीछे थी। दूसरे हाॅफ में हाॅकी आकदमी की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की खिलाड़ी नीलू डाडिया ने 39वें मिनट में पेनाॅल्टी स्टोक को गोल में बदल कर टीम का 1-1 से बराबर कर दिया। 63वें मिनट में टीम की खिलाड़ी नीरज राणा ने एक मैदानी गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया।

हाॅकी हरियाणा की ओर से एक मात्र गोल पहले हाॅफ के 17वें मिनिट में टीम की कप्तान रितू ने पेनाॅल्टी कार्नर से किया। इस तरह मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी की टीम ने यह मुकाबला 2-1 से जीतकर विजेता का खिताब अर्जित किया।

इससे पूर्व ऐशबाग स्टेडियम में आज शाम 5.00 बजे खेले गए तीसरे स्थान के लिए हार्ड लाइन मैच में हाॅकी झारखंड ने हाॅकी पंजाब को 4-1 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस रोमांचक मुकाबले में झारखंड ने पंजाब को कड़ी टक्कर देकर विजय हासिल की। हाॅफ टाइम तक हाॅकी झारखण्ड 3-1 से आगे थी।

मैच के प्रारंभ में हाॅकी पंजाब की खिलाड़ी गुरकमलप्रीत कौर ने चैथे मिनट में अपनी टीम के लिए पहला मैदानी गोल किया। इसके बाद पंजाब की कोई खिलाड़ी गोल नहीं कर सकी। जबकि झारखण्ड की ओर से 11वें, 13वें, 32वें और 55वें मिनट में संगीता कुमारी ने दो फील्ड और दो पेनाॅल्टी कार्नर से 4 गोल कर अपनी टीम को 4-1 से जीत दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *