केजरीवाल ने कालेधन को किया सफेद- कपिल मिश्रा

Kapil Mishra

नई दिल्ली। पिछले ५ दिन से अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा ने रविवार को प्रेस को संबोधित करते हुए पीपीटी प्रजेंटशन के माध्यम से आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए।

प्रजेंटशन शुरू करने से पहले कपिल मिश्रा ने गृहमंत्री, दिल्ली पुलिस कमीश्नर और एलजी से अनुरोध किया था कि उनका अनशन ना तुड़वाएं ताकि वो देश के सामने सच ला सकें।

इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी को एक ही रात में दिए गए २ करोड़ रु के चंदे से संबंधित कई सनसनीखेज खुलासे किए।

पार्टी को दिए गए चंदे में हुई वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा करते हुए कपिल ने बताया कि उनके साथी नील मिश्रा ने इस बारे में सारे कागजातों की जांच की है जो एक प्रजेंटशन के माध्यम से जनता के सामने रखे जाएंगे।

कपिल मिश्रा ने अपने प्रजेंटशन से पहले केजरीवाल का एक वीडियो चलाया जिसमें केजरीवाल ये दावा कर रहे हैं कि हमने लोगों से पार्टी चलाने के लिए जो भी चंदा लिया उसे वेबसाइट पर डाला है। इस वीडियो में केजरीवाल लोगों से पार्टी को चंदा देने की अपील कर रहे हैं।

अपने प्रजेंटशन में कपिल मिश्रा ने पहला आरोप लगाया कि लगातार ३ साल तक पार्टी ने चंदे के लिए जो भी राशि वेबासाइट पर डाली और चुनाव आयोज को जो जानकारी दी उसमें पूरी तरह घपलेबाजी की गई।

कपिल मिश्रा ने बताया कि २०१३ से २०१६ के बीच जो भी जानकारी चुनाव आयोग को दी उसमें असली जानकारी को छुपाया गया।

कपिल मिश्रा ने बताया कि २०१३-१४ के बीच पार्टी ने अपनी साइट पर दिखाया कि उसे कुल ९ करोड़ रूपये के करीब चंदा दिया गया जबकि कपिल मिश्रा का दावा है कि उस साल पार्टी को ४५ लाख का चंदा मिला। इस जानकारी को पार्टी ने छिपाया।

About The Author