शौहर ने निकाह के 5 दिन SMS पर भेजा तलाक
दादरी। ३ तलाक का एक और मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है। यहां दहेज में कथित पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर एक मुस्लिम युवक ने अपनी पत्नी को एसएमएस पर ही तलाक दे डाला।
निकाह के पांच दिन बाद ही ५ लाख रु की मांग पूरी न होने पर एक युवक ने पत्नी को न सिर्फ रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया, बल्कि मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये तलाक भी दे दिया।
पीड़ित महिला ने पति समेत ६ लोगों के खिलाफ दादरी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
दादरी के मेवो की चौपाल के पास रहने वाले हकीम मोहम्मद इकबाल ने बेटी सलमा की निकाह गुरुग्राम सेक्टर चार निवासी आस मोहम्मद के बेटे आजाद के साथ १० अप्रैल को की थी।
आरोप है कि बिचौलिये ने इकबाल से आजाद की सरकारी नौकरी होने की बात बताते हुए आल्टो कार दहेज में दिलवाई थी। आरोप है कि निकाह के बाद ही सलमा का पति व ससुराल वाले ५ लाख रु की मांग करने लगे।
इस बात को लेकर दोनों पक्षों में पंचायत भी हुई। पंचायत के सामने आरोपियों ने दहेज की मांग से इन्कार कर दिया, लेकिन बाद में सलमा से मारपीट करने लगे।