पाक की हरकतों पर गृहमंत्रालय की चर्चा

0

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने देश के उत्तर-पूर्व राज्यों में तनावपूर्ण हालात, सुरक्षा की स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। यह बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई, जिसमें केन्द्रीय गृह सचिव, उत्तर-पूर्वी राज्यों के पुलिस महानिदेशक (DGP), आईबी चीफ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल शामिल हुए।

इस बैठक में उत्तर-पूर्व राज्यों में तनावपूर्ण हालातों पर गंभीर चर्चा हुई। इस बैठक के बाद गृहमंत्री ने जल्द से जल्द हालातों को नियंत्रण में लेने का आदेश दिया। रिपोर्टों के मुताबिक गृह मंत्रालय गैरकानूनी यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) (आई) और एनडीएफबी द्वारा उपद्रव फैलाने से चिंतित है। गृह मंत्रालय उत्तर-पूर्व विद्रोही समूहों के चीनी संबंधों की भी जांच करेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा पर जवानों के सिर काटने की नापाक हरकत पर हर देशवासी का दिल दर्द से भरा हुआ है, लेकिन अब यह दर्द ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाला।

पाकिस्तान को उसके ही लहजे में करारा जवाब मिलेगा। राजनाथ ने कहा कि हम इसे बर्दाश्त करने नहीं जा रहे। जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत की सेना फिर से सीमा को पार करके पाक परस्त आतंकियों को करारा जवाब देने की तैयारी में है तो राजनाथ का कहना था कि हम एलान करके कुछ नहीं करते। जब भी कदम उठाएंगे सब कुछ अचानक होगा, लेकिन इतना तय है कि होगा जरूर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *