इंजीनियर बनने के बाद इस देश को मत भूल जाना: केजरीवाल
नई दिल्ली। आने वाले अगले 4 साल आपकी पूरी जिंदगी की नींव रखने वाले हैं। जिस भी इंजीनियरिंग कॉलेज में जाना, वहां केवल किताबी कीड़ा बनकर मत रहना। केवल नंबरों के पीछे मत भागना। कल्चरल एक्टिविटीज-स्पोट् र्स एक्टिविटीज में भी खूब पार्टिसिपेट करना।
वहां से आपकी एक अच्छी पर्सनैलिटी निकलकर सामने आनी चाहिए। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़कर जेईई (मेन्स) क्वालिफाई करने वाले 372 बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये बात कही।
त्यागराज स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, हमें आप सब पर गर्व है। आप सबको बधाई। आप सबको आशीर्वाद। आपके पैरेंट्स, टीचर्स और शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों- कर्मचारियों को बधाई, जिनकी मेहनत की बदौलत ये संभव हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ाना चाहते थे लेकिन पिछले दो साल के भीतर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जो शिक्षा क्रांति हुई है, जो मेहनत हुई है, आप जैसे बच्चे उसी का आउटपुट हैं।
सरकारी स्कूल के बच्चों में आत्मविश्वास पैदा हुआ है कि हम किसी से कम नहीं हैं। हम भी कर सकते हैं। आपने जेईई (मेन्स) क्वालिफाई किया है और आप आने वाले बच्चों के लिए मिसाल बन रहे हैं। केजरीवाल ने इन बच्चों से एक अपील करते हुए कहा, जब इंजीनियर बनकर निकलो, तब इस देश को मत भूल जाना।
अपनी कमाई का थोड़ा सा पैसा और अपनी जिंदगी का थोड़ा सा हिस्सा, इस देश के नाम लगा देना, जैसे आप लोगों को इस देश ने पढ़ाया, वैसे आप लोगों की कमाई से दूसरे बच्चे भी पढ़ें और ये देश आगे बढ़ता रहे।
उन्होंने कहा, आपके एजुकेशन में गरीब से गरीब आदमी का पैसा लगा हुआ है। आप सबने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की है। इन स्कूलों को चलाने के लिए गरीब से गरीब आदमी टैक्स देता है। अब आप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजेस में जाएंगे, वहां भी गरीब से गरीब आदमी के टैक्स से दिये हुए पैसों से आपकी पढ़ाई होगी। इसलिए इंजीनियर बनने के बाद इस देश को मत भूल जाना।