MP की बेटियों का दल बाघा बार्डर के लिए रवाना
भोपाल। मध्यप्रदेश के युवाओं को सरहद का भ्रमण कराने वाली सरकार की अनूठी ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना के अंतर्गत प्रदेश की बेटियों के दल ने हुसैनीवाला और बाघा बार्डर की अनुभव यात्रा के लिए आज प्रस्थान किया।
टी.टी. नगर स्टेडियम से इस दल को मंडल रेल प्रबंधक (डी.आर.एम.) शोभन चैधुरी ने झंडी दिखलाकर रवाना किया। उन्होने दल प्रभारी सुश्री संगीता भदौरिया (कबड्डी कोच, सागर) को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा जो सीमा पर फहराया जाएगा।
बाघा बार्डर पर जाने वाले 72 सदस्यीय इस दल में सागर, दमोह और टीकमगढ़ जिलों की बेटियों के अलावा समन्वयक सुश्री शबा बानो और राखी, सब इंसपेक्टर सुश्री अरूणा एवं ममता ठाकुर, सुरक्षाकर्मी अभिषेक शर्मा आदि शामिल हैं।
यह दल दादर-अमृतसर एक्सप्रेस से 27 मई, 2017 को वापस लौटेगा। प्रारंभ में खेल संचालक श्री जैन ने पुष्पगुच्छ से डी.आर.एम. चैधुरी का स्वागत किया।
डीआरएम ने की सराहना
मंडल रेल प्रबंधक (डी.आर.एम.) शोभन चैधुरी ने प्रदेश के युवाओं को सरहद की अनुभव यात्रा कराने वाली ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना की सराहना की।
उन्होंने कहा कि अनुभव यात्रा के लिए रेल्वे से हर संभव सहयोग मुहैया कराया जाएगा। श्री चैधुरी ने अनुभव यात्रा में शामिल दल की सदस्यों को सुखद और सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।