केजरीवाल के निजी सचिव से ACB ने की पूछताछ
नई दिल्ली। वाटर टैंकर घोटाले की जांच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय तक पहुंच चुकी है। एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार से करीब 3.30 घंटे तक पूछताछ की।
बिभव कुमार पर दिल्ली सरकार के ही पूर्व जलमंत्री कपिल मिश्रा ने वाटर टैंकर घोटाले की फ़ाइल ११ महीने तक दबाने का आरोप लगाया था।
दरसअल, अरविंद केजरीवाल की सरकार ने ही जुलाई २०१५ में ५ लोगों की एक कमेटी बनाकर इस मामले की जांच बिठाई।
कमेटी ने उसी साल अगस्त में केजरीवाल को जांच रिपोर्ट सौंप दी,जिसमें कहा कि शीला दीक्षित सरकार ने स्टील के वाटर टैंकर लेने और उनमें जीपीएस लगवाने में ४०० करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया है।
रिपोर्ट आने के बाद भी अरविंद केजरीवाल सरकार ने एसीबी को इस मामले की जांच के आदेश करीब ११ महीने बाद दिए।
एसीबी भी केजरीवाल पर फाइल दबाने का आरोप लगा चुकी है, लेकिन पूछताछ हुई केजरीवाल के निजी सचिव से वो भी कपिल मिश्रा के आरोप लगाने के बाद।