DGP के साथ मृतकों के परिजनों से मिलें मंत्री श्रीकांत
मथुरा। मथुरा में दो ज्वेलर्स के हत्यारों का अब तक सुराग नहीं मिला है। इस बीच नाराज व्यापारियों ने जिले में बंद बुलाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा आज डीजीपी के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।
घटना के बाद शहर में चौकसी बढ़ा दी है। मथुरा नगर कोतवाली क्षेत्र कोयला वाली गली में देर रात बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान मे घुसकर लूटपाट के बाद चार व्यापारी को गोली मार दी थी।
जिसमें दो व्यापारियों की मौके पर मौत हो गयी थी। व्यापारियों के साथ हुए गोली कांड की घटना से शहर में भारी आक्रोश है। वहीं व्यापारी के साथ हुई घटना की गूंज प्रदेश भर में सुनाई दे रही है। घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश भी की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसे गंभीरता से लिया है और विधानसभा में बयान भी दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘मथुरा की घटना दुखद है, मैंने खुद डीजीपी से बात की है।
सदन में कहना चाहता हूं कि सरकार अपराधी के खिलाफ जाति, मज़हब के आधार पर कार्रवाई नहीं, अपराधी के तौर पर होगी। जल्द मामले का समाधान होगा।
गौरतलब है कि लूट की वारदात की जो सीसीटीवी फूटेज सामने आई है वह काफी खौफनाक है। उसमें साफ दिख रहा है कि किस प्रकार अपराधी फायर कर रहे हैं और गोली से घायल लोगों के शरीर को रौंद कर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं।