राजस्थान में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिए हरसंभव मदद- JP नड्डा
जयपुर/नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने राजस्थान में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार, स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों के निर्माण और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए केन्द्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद प्रदान करने का विश्वास दिलाया है।
श्री नड्डा ने केन्द्रीय विधि और न्याय तथा इलेक्टॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री पी.पी.चौधरी एवं राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ के नेतृत्व में उनसे मिले प्रतिनिधिमंडल को दी।
उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश में स्वीकृत आठ नए मेडिकल कॉलेजों चुरू, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, भरतपुर, बाड़मेर, पाली, अलवर एवं सीकर के भवन निर्माण कार्याे की प्रगति की जानकारी भी ली।