हिंदी विश्व विद्यालय ने छात्रों के लिए 50 % फीस की कम
भोपाल। अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्व विद्यालय ने चालू सत्र में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए फीस में भारी कटौती की है। अलग-अलग कोर्स के लिए विश्व विद्यालय ने 10 से 50 प्रतिशत फीस में कमी की है जिसका फायदा पढ़ाई कर रहे छात्रों के साथ नये विद्यार्थियों को भी मिलेगा।
संदीप श्रीवास्तव, सहायक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हिंदी माध्यम से शिक्षा देने वाला एकमात्र अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्व विद्यालय ने 200 से ज्यादा कोर्स संचालित किये जा रहे हैं। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने गरीब तपके के छात्रों की आर्थिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी पाठ्यक्रमों की फीस में कटौती की है।
विश्व विद्यालय ने सत्र 2017-18 के लिए फीस संबंधी नई गाइडलाइन जारी की है। हिंदी यूनिवर्सिटी में एम.ए., एम.कॉम, एम.एस.डब्ल्यू, योग और पत्रकारिता के अलावा सभी पीजी कोर्स के साथ स्नातक, डिप्लोमा और सर्टीफिकेट कोर्स में अधिकतम 50 प्रतिशत फीस में कमी की है। इसके अलावा महिलाओं को फीस में अतिरिक्त 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
फीस में बदला गया
MA, M.com, MSW (16,200 से 13,400), स्नातकोत्तर-विज्ञान, योग, नाट्यकला (24,200 से 19,400), MBA. (70,20 से 45,400), MFA (26,200 से 19,400), स्नातक- BA, B.com (16,900 से 12,700), स्नातक- विज्ञान, योग, नाट्यकला (22,900 से 18,700), BCA. (37,900 से 24,700), BBA (37,900 से 18,700) कोर्स की फीस को संशोधित किया गया हे.
कुलपति का सन्देश
”अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्व विद्यालय में मध्यम वर्गीय छात्रों के अलावा गरीब विद्यार्थी भी पढ़ रहे हैं। कई बार देखने में आया कि गरीब छात्र आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं। विश्व विद्यालय का उद्देश्य हर वर्ग के बच्चों को शिक्षा देना है। इसी उद्देश्य के मद्देनजर विश्व विद्यालय ने लगभग सभी पाठ्यक्रमों की फीस में कमी की है.”— प्रो. मोहनलाल छीपा, कुलपति